Menu
blogid : 10466 postid : 3

सईन जहूर

ghumantu
ghumantu
  • 42 Posts
  • 528 Comments

मैँ जब भी नुसरत फतेह अली खाँन को गाते सुनता था तो ये लगता था की सुफी घराने मेँ फिर से ऐसी जादुई आवाज मिलना असँभव है। पर आज मैने पाकिस्तान के लोकगायक सईन जहुर को सुफियाना धुन गाते सुना अब लग रहा है की सुफी घराने मेँ अभी भी एक से बढकर एक जादुई आवाज है। जहुर के आवाज मेँ ऐसा जादु है की गाना बन्द होते ही ऐसा लगता है की ईश्वर से स्थापित सीधा सम्पर्क टुट गया हो और फिर से सुनने की कभी न खत्म होने वाली इच्छा होती है। बाद मेँ पता चला की जहुर साहेब अनपढ. है पर यादाश्त इतनी तेज की पँजाबी लोकशैली के पुराने से पुराने, अतिदुर्लभ गीत उन्हे याद हैँ।वे पँजाबी लोकगीतो के चलते फिरते पुस्तकालय है।साथ ही ये भी ज्ञात हुआ की बाकि दुनिया के लिये अनजान इन महाशय को BBC के तरफ से दुनिया की श्रेष्ठ आवाज का खिताब भी प्राप्त है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply