Menu
blogid : 10466 postid : 173

हरिश्चंद्र के पुत्र की बकलोल से वार्ता.

ghumantu
ghumantu
  • 42 Posts
  • 528 Comments

आज मुझे ”सब चोर है ,सब चोर है ,मुझे वोट दो” पार्टी के मुखिया श्री कजरी जी से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करने का मौका मिला. जिसमे उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी.
उनसे बातचीत का मुख्य अंश आप लोगो के सामने मै रख रहा हूँ. आशा है इससे आप लोगो को उनके पार्टी ” सब चोर है ,सब चोर है ,मुझे वोट दो” का अजेन्डा समझने में सहायता मिलेगी..
प्रश्न-१ कजरी जी , पार्टी बनाकर कैसा महसूस कर रहे है?
कजरी – नेता महसूस कर रहे है, अन्ना जी से दूर होकर फिर से झूठ बोलना शुरू कर के अच्छा लग रहा है.
प्रश्न-२ कजरी जी, कश्मीर समस्या का क्या समाधान है ?
कजरी – कश्मीर को अलग कर दो.
प्रश्न-३ मुस्लिमो की समस्या का क्या समाधान है?
कजरी – इसका समाधान ११% रिज़र्वेसन है.
प्रश्न-४ भूमि अधिग्रहण कानून का क्या समाधान है?
कजरी – यदि उस ज़मीन पर विश्वविद्यालय इत्यादि बनाना हो तो उसे नक्सल वाद की जड़ बता कर ऐसे संस्थानों का निर्माण रोक देना चाहिए. नहीं तो विश्वविद्यालय देश के लिए खतरा पैदा करेंगे.
प्रश्न-५ घटते हुए भाईचारा का क्या समाधान है?
कजरी – हमारी टीम की अहम् सदस्य साजिया इल्मी ने तो SIMI जैसो संगठनो को देशभक्त बताया है और हमने उनके बयान पर बहुत पहले ही ख़ुशी जता दिया था.
प्रश्न-६ कजरी जी भ्रष्टाचार आपके लड़ाई का अहम् हिस्सा रहा है ,उसका क्या समाधान है ??
कजरी – देखिये इसका समाधान हमारे एक खेल में छिपा है जिसे हम ”धरना धरना” कहते है ,हम हर रोज़ पुराने मुद्दे को छोड़कर नया मुद्दा उठाते ही रहते है. पुराने मुद्दों को याद करने की क्या जरुरत है .
प्रश्न-७ सोनिया गाँधी और राहुल गांधी जैसे लोगो का क्या समाधान है?
कजरी – ओहो ओहो ……खासते हुए.. कृपया पानी पिलाइए ….(पानी पिने के बाद) देखिये इस मुद्दे पर डॉ सुब्रमण्यम स्वामी काम कर रहे हैं, उनसे सवाल जबाब करिए , मुझे इससे कोई लेना देना नहीं है.
प्रश्न-८ आपके साथ के लोगो में भ्रष्टाचार का क्या समाधान है?
कजरी – खुद ही वकील रहूँगा खुद ही जांच करूँगा और खुद ही निर्णय सुनाऊंगा ,इसे हम आतंरिक लोकपाल कहते है..
प्रश्न-९ कजरी जी भ्रष्ट उद्योगपतियों का क्या समाधान है?
कजरी – जो जो लोग अपने NGO को पैसा दे ,उनको छोड़ करके बाकी सब बेईमान है, हम इन बेईमानो के खिलाफ ”धरना-धरना” खेलेंगे.
प्रश्न-१० तमाम नेता आप से प्रश्न पूछ रहे है ,उसका क्या समाधान है?
कजरी – मै नेताओ के प्रश्नों का जबाब देना उचित नहीं समझता ,केवल नेताओ को मेरे प्रश्नों का जबाब देना चाहिए.
प्रश्न-११ अन्ना जी का क्या समाधान है ?
कजरी – वो अपना समाधान खुद निकाले, अब उनका इस्तेमाल मै पूरी तरीके से कर चूका हु.. अन्ना इज जस्ट लाईक चूसा हुआ गन्ना , कम्पलीटली युसलेस..
प्रश्न-१२ इमाम बुखारी जैसे मुस्लिम मौलवियों का क्या समाधान है?
कजरी – मै टोपी पहन कर उन्हें खुश कर दूंगा. जरुरत पढ़ने पर नमाज़ भी पढ़ने को तैयार हु.
प्रश्न-१३ हिन्दू साधू सन्यासियों का क्या समाधान है ?
कजरी – बाबा रामदेव हमारे मंच से दूर रहें.
प्रश्न-१४ कुछ प्रदेश तेजी से विकास कर रहे है उन पर आपकी क्या राय है ?
कजरी – नरेन्द्र मोदी हत्यारा है.
प्रश्न-१५ अल्लाह के बारे में आपकी क्या सोच है?
कजरी – हमने अपने आन्दोलन के दौरान सार्वजनिक तौर पर रोज़ा के समय इफ्तार की व्यवस्था की थी.
प्रश्न-१६ भगवान् के बारे में आपकी क्या सोच है?
कजरी – हमारे प्रमुख सहयोगी डॉ बकवाश ने पहले ही भगवान् शंकर के बारे में अंटशंट बयान दे ही दिया है.
प्रश्न-१७ घटते भीड़ और जनसमर्थन का समाधान क्या है?
कजरी – हमारे साथ १२० करोड़ लोगो का विश्वाश है ,जो सडको पर नहीं उतर रहे है वो भी मेरे साथ ही है जो गाली दे रहे है वो भी मेरे साथ है ,मेरे साथ भारत के १२० करोड़ लोग है.
प्रश्न-१८ राष्ट्रीय प्रतीकों का क्या समाधान है?
कजरी – हमने पहले ही अपने आन्दोलन से भारत माता का फोटो हटा लिया है ,और बुखारी जी के विशेष निवेदन पर वन्दे मातरम पर भी रोक लगा दी है.
प्रश्न-१९ आपकी नज़र में आम आदमी कौन है?
कजरी – करोड़पति वकील अशान्ति दूषण ,परेशान भूषण , एक एक कवी सम्मलेन का ३-३ लाख रूपया लेने वाले डॉ बकवाश ,मै जिनकी बीबी IRS है हमी लोग तो आम आदमी है.
प्रश्न-२० आपका उद्देश्य क्या है?
कजरी – जाहिर सी बात है इतना मेहनत हो रहा है तो मुझे भी सत्ता ही चाहिए..
कजरी जी हमसे बात करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद , आपही इस कलयुग के असली राजा हरिश्चंद्र के सुपुत्र है. आपकी पार्टी ”सब चोर हैं, सब चोर हैं,मुझे वोट दो” को मेरी तरफ से एक वोटकटुआ पार्टी बनने की हार्दिक शुभकामना.
मित्रो आप लोगो को कजरी जी के विचारो को जानकार अच्छा लगा होगा , अब अपने मित्र बकलोल को इजाज़त दीजिये
नमस्कार …. वन्दे मातरम….भारतमाता की जय
आपका मित्र
डॉ भूपेंद्र ( singh2007bhupendra@gmail.com )

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply